आगरा जिला जेल में बंदी की हुई मौत: सांस लेने में थी दिक्कत, जानें क्या है पीछे का राज

Agra Zone UP

(www.arya-tv.com) जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी की बुधवार की रात मौत हो गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे स्वजन ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

छत्ता के धूलियागंज में बाग हवेली बहादुर खां निवासी अर्जुन की उम्र 25 करीब साल थी। उसे एत्माद्दाैला पुलिस ने 10 अक्टूबर 2021 को नशीले पदार्थ की बरामदगी के आरोप में जेल भेजा था। जेल प्रशासन के अनुसार 26 दिसंबर को सांस लेने में दिक्कत हाेने पर बंदी अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया था। उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।मां हेत कुमारी ने बताया कि उन्हें बुधवार की रात को बेटे की मौत की खबर मिली।

जिस पर मां व बहन समेत परिवार के अन्य लोग गुरुवार को पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए। मां ने बताया कि वह दस दिन पहले बेटे से मुलाकात करके आई थीं। उस समय वह सही था। दो जनवरी को बेटे से मिलने गईं तो पता चला कि मुलाकात बंद हो गई है। स्वजन ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का अारोप लगाया। मामले में जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया का कहना है कि बंदी को सांस लेने में दिक्कत होने पर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी मौत बीमारी से हुई है।