मेरठ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:घर में रखा बेटी के शादी का सामान जलकर हुआ राख

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी गली नंबर-7 में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। इस दौरान सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन गाली संकरी होने के कारण गाड़ियां मकान तक नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित जाकिर कॉलोनी गली नंबर-7 में जमशेद पुत्र अफलातून का दो मंजिला मकान है। मंगलवार देर रात्रि जमशेद के उपरी मंजिल के एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

दूर-दूर तक देखी जा सकती थी आग की लपटे

आग इतनी भयंकर थी कि लपटे दूर-दूर तक देखी जा सकती थी। आग लगने के कारण जमशेद ने अपने परिवार के लोगों के साथ किसी तरह भाग कर जान बचाई और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। गनीमत रही इस इस दौरान परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ।

गली संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियां घर तक नहीं पहुंची

सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन गली संकरी होने के चलते गाड़ियां मकान तक नहीं पहुंची। इस दौरान आसपास के लोगों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

बेटी की शादी के लिए रखा समान भी जला

पीड़ित जमशेद का कहना है कि वह लकड़ी के कारोबारी है। उसके बेटी की शादी के लिए समान भी रखा गया था। जुलाई में उनकी बेटी की शादी होनी थी। आग लगने के कारण उनकी बेटी आयशा के दहेज का सामान भी जलकर राख हो गया है।