साइबर क्रिमिनल ने छात्राओं के वाट्सएप अकाउंट किए हैक, निजी चैट वायरल करने की धमकी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में साइबर क्रिमिनल ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज की एक प्रोफेसर की फोटो का इस्तेमाल कर बड़ी संख्या में छात्राओं को निशाना बनाया है। छात्राओं को वाट्स एप मैसेज कर उनका एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उन्हें अश्लील मैसेज भेजे। उनकी चैट को पढ़कर उनको वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में प्रोफेसर ने थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया है।

ये है पूरा मामला
मामला शहर के एक कन्या महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है। करीब दो सप्ताह पहले कॉलेज की एक सहायक महिला प्रोफेसर की वाट्सअप पर डीपी लगाकर कई छात्राओं के पास मैसेज भेजे गए। मैसेज में उन्हें ओटीपी भेजा गया। छात्राओं ने शिक्षिका द्वारा मैसेज भेजे जाने की बात जानकर ओटीपी बता दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने करीब दर्जनभर छात्राओं के वाट्सअप एकाउंट्स को हैक कर लिया और फिर इनके पास अश्लील मैसेजेस और वीडियो भेजने लगा। यही नहीं छात्राओं की निजी चैट को पढ़ लिया । इसके बाद शातिरों ने सभी छात्राओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

सदमे में आई छात्राओं ने इसकी जानकारी सहायक महिला प्रोफेसर को दी जिसे जानकर महिला प्रोफेसर के भी होश उड़ गए। छात्राओं ने बताया कि दो सप्ताह से उनके पास अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे जा रहे हैं। निजी चैट को पढ़कर अब उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। इस पर सहायक महिला प्रोफेसर ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

भविष्य में कोई गलत उठा सकते हैं
महिला प्रोफेसर इस घटना के बाद सदमे में हैं। उन्होंने पुलिस से आशंका जताई है कि सदमे में आने और छवि खराब होने के चलते वो या कोई छात्रा गलत कदम भी उठा सकती हैं। पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल की मदद ले रही है।