गंगा की लहरों पर ले सकेंगे बोटिंग की ट्रेनिंग:8-14 साल तक के बच्चों को मिलेगा मौका

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) वॉटर स्पोर्ट्स में कानपुर को नेशनल लेवल पर लाने के लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। कानपुर बोट क्लब में 15 मई से बच्चों के लिए स्पेशल कैंप शुरू किया जा रहा है। इसमें बच्चे फ्री में क्याकिंग, कनोइंग और रोइंग बोट का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके अलावा 15 जून तक वीकेंड के दिनों में बड़े तीनों ही बोट पर प्रशिक्षण ले सकेंगे।

27 मई तक फ्री में ले सकेंगे प्रशिक्षण
कमिश्नर डा. राजशेखर ने बताया कि बोट क्लब में गंगा की लहरों पर प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जा रहा है। फर्स्ट फेज में 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कानपुर नगर के विभिन्न स्कूलों के 5वीं से 10वीं तक के स्कूली बच्चे या 8 वर्ष से 14 वर्ष आयु के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 27 मई तक बच्चे फ्री में प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके बाद प्रशिक्षण लेने के लिए शुल्क देना होगा, लेकिन फीस अभी तय नहीं की गई है।

सुबह 6 बजे से शुरू होगा कैंप
समन्वयक नीरज श्रीवास्ताव ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप सुबह 6 बजे से 6.30 तक क्याकिंग, केनोइंग और रोइंग बोट की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा 6.30 से 7.30 बजे तक तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक तीनों बोट को चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

स्कूल प्रबंधन कर सकते हैं संपर्क
कमिश्नर ने बताया कि बोटिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए इच्छुक बच्चे और स्कूल प्रबंधन प्रशिक्षण कैम्प में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग ने एक कोच की नियुक्ति कर दी है। रोइंग नौकायन के लिए क्लब में पहले से ही कोच उपलब्ध है।

पीएसी की स्थापना के लिए आवास तैयार
बैराज क्षेत्र की सुरक्षा, बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए पीएसी की एक इकाई की स्थापना के लिए आवास बनकर तैयार हो गया है, शीघ्र ही इकाई के जवान यहां आ जाएंगे जो समय-समय पर होने वाली वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के आयोजन में भी सहायक होंगे।