विधायक इरफान केस में गवाही पूरी:इरफान के वकीलों ने मांगी केस डायरी, अब 9 मई को सुनवाई

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  सपा  विधायक इरफान सोलंकी मामले में 4 प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें जाजमऊ स्थित महिला का घर फूंकने के मामले में मुख्य वादिनी नजीर फातिमा, बेटी कनीज जेहरा, दोनों बेटे हसन और समफुल शामिल हैं। MP/MLA कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

वकीलों की जिरह भी पूरी हुई
बीते गुरुवार को बचाव पक्ष के वकील सईद नकवी, करीम सिद्दकी ने भी पेश किए गए गवाह मो. हसन से जिरह की। आगजनी मामले में इरफान के साथ आरोपी बनाए गए शौकत अली, मो. शरीफ और इजराइल आटे वाले के वकीलों ने भी गवाह से जिरह पूरी की। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 9 मई की डेट निर्धारित की।

बचाव पक्ष ने मांगी केस डायरी
इरफान के वकीलों ने कोर्ट से पुलिस डायरी की मांग की है। कोर्ट ने बचाव पक्ष को केस डायरी देने के आदेश दिए हैं। गुरुवार को ही इरफान सोलंकी द्वारा फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने के मामले में भी सुनवाई की गई। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के बाद 16 मई को अगली डेट दी है।

वीसी से हुई विधायक की पेशी
दोनों ही मामलों में कोर्ट में इरफान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गई। आगे भी सुनवाई की तारीखों में वीसी के जरिए ही पेशी की जाएगी। बता दें कि सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। प्लाट पर आगजनी मामले में तेजी से सुनवाई पूरी की जा रही है। ऐसे में अब इरफान की पेशी को वीसी के जरिए ही पूरा किया जा रहा है।