सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : जारी है ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ का खुमार, खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन व सम्मान

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से खेल प्रतिभाओं को निखारने व तराशने के लिए निंरतर जारी है सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग
  • नेशनल पब्लिक स्कूल ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला, केडी 11 और राम भरोसे वॉरियर्स बनीं चैंपियन

लखनऊ। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत ​चल रही ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ का खुमार जारी है। इस चैंपियनशिप के माध्यम से कई युवाओं को अपनी छिपी प्रतिभा को ढूंढने में मदद मिल रही है तो कई खिलाड़ियों को बेहतर अवसर व उचित सम्मान प्राप्त हो रहा। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के लीग मुकाबलों में शुक्रवार को भी सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

पहला मुकाबला मिलेनियम स्कूल और नेशनल पब्लिक इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें नेशनल पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 108 रन बनाएं वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिलेनियम स्कूल मात्र 74 रन ही बना पाई। नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रभाकर मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं करन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें।

एलडीए 11 और केडी 11 के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केडी 11 ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 89 रन बनाएं तो वहीं एलडीए 11 निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर केवल 60 रन ही बना पई। केडी 11 के उत्कर्ष मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं शगुन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें।

राम भरोसे वॉरियर्स और गब्बर 11 के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। गब्बर 11 ने टॉस जीतकर पहले पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। राम भरोसे वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 105 रन बनाएं तो वहीं 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गब्बर 11 ने 9 ओवर में 73 रन ही बना पाई। इसमें राम भरोसे वॉरियर्स के अजय मैन ऑफ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं सौरभ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनें।