Jodi फिल्म न रिलीज होने पर बोले दिलजीत, कहा- हमने अपना 100 प्रतिशत दिया लेकिन…

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जोड़ी’ आज यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोर्ट ने बीते दिन इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दे दिया, जिससे दिलजीत के फैंस बेहद दुखी हो गए। ‘जोड़ी’ पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर के जीवन पर बनी बायोपिक है। वहीं, अब फिल्म की रिलीज पर रोक लगने पर दिलजीत, पोस्ट के जरिए फैंस से माफी मांगते नजर आए हैं।

लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) करणदीप कौर ने ‘जोड़ी’ फिल्म पर रोक लगाने के आदेश दिए। वहीं, अब दिलजीत दोसांझ ने मायूस फैंस के लिए माफीनामा जारी किया है। इसमें पंजाबी सिंगर ने लिखा है कि ‘जोड़ी’ की पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत की थी, लेकिन किसी वजह से यह भारत में रिलीज नहीं हो पाई। हम उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं, जो फिल्म का इंतजार कर रहे थे।

दिलजीत दोसांझ ने माफीनामा जारी करने के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी का सहारा लिया। इसमें उन्होंने पंजाबी शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका हिंदी में मतलब है, ‘जोड़ी फिल्म के लिए पूरी टीम ने बहुत हार्डवर्क किया था। अपना 100 प्रतिशत दिया सभी ने, लेकिन किसी कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही। जो जोड़ी का इंतजार कर रहे हैं उनसे माफी। सभी को प्यार और सत्कार।’

फिल्म ‘जोड़ी’ में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट एक्ट्रेस निम्रत खैरा हैं। इसकी स्टोरी लिखने के साथ ही अंबरदीप सिंह ने इसका डायरेक्शन भी किया है। गुजरे जमाने के गायक अमर सिंह चमकीला पर बनी इस मूवी में रोमांस, कॉमेडी और संगीत तीनों का बेहतरीन तालमेल है। वहीं, यह पहली बार नहीं है जब ‘चमकीला’ कपल की बायोपिक पर रोक लगाई गई है। इससे पहले इम्तियाज अली की ‘चमकीला’ की स्ट्रीमिंग बैन कर दी गई थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे।