साइबर अपराध: तीन राज्यों में 18 गांव के अपराधी कर रहे ठगी, पुलिस ने बताया ये सच

Agra Zone UP

आगरा (www.arya-tv.com) चंबल के बीहड़ में ही नहीं, साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के नूह जिले के 18 गांव से गैंग चला रहे हैं। रेंज साइबर थाना पुलिस ने इन गांव को चिह्नित किया है। इन गांवों में साइबर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।

 रेंज साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मथुरा के गोवर्धन में मिंडोरा, दोसेरस, बरसाना के हाथिया, कोसी का सांचौली, नौनेरा, गाउड़ी, उठावर का नगला, शेरगढ़ के विशंभरा, फालन का नगला, बाबूगढ़, गुलालपुर खादर में हेलो गैंग सक्रिय हैं। भरतपुर के गांव भीलमका, बांबड़ी से भी यह ऑपरेट कर रहे हैं। नूह के गांव फिरोजपुर, झिरका, झुरेरा, पुन्हेरा, नई गांव में भी साइबर अपराधियों की लोकेशन मिली है।

एटा के रंजीत ने एक फरवरी को ऑनलाइन शॉपिग साइट पर बोलेरो कार का विज्ञापन देखा। कार 2.15 लाख रुपये में बेचने की बात कही गई थी। विज्ञापन में लिखे नंबर पर की गई कॉल को रिसीव करने वाले ने बताया कि वह सेना में है। लखनऊ में तैनात है।

वह दो साल पुरानी कार को बेचना चाहता है। कार की कीमत कम होने से रंजीत तैयार हो गए। उनसे कई बार में 2.25 लाख रुपये जमा करा लिए गए। बाद में फोन बंद जाने लगा। बात करने वाले की लोकेशन भरतपुर के एक गांव की आई थी।