आगरा में टॉपर छात्र से आगे निकलने के लिए सोशल मीडिया पर रची साजिश

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) एक युवक ने सोशल मीडिया पर बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र को बदनाम कर दिया। एप की मदद से तैयार कर उसका अश्लील फोटो डालकर समलैंगिक दर्शा दिया था। इसका पता चलने पर पीड़ित छात्र तनाव में आ गया। पीड़ित ने पुलिस की मदद ली।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी भी पीड़ित के साथ पढ़ता है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र कक्षा में अव्वल आता है। इससे चिढ़कर ही आरोपी ने साजिश की। उसकी पढ़ाई छुड़वाने के लिए ऐसा किया गया था।

पीड़ित छात्र जगदीशपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। एमजी रोड स्थित कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है। वह पढ़ाई में काफी होशियार भी है। बीकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
जगदीशपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि आठ जुलाई 2020 को छात्र के फोटो एक अन्य फोटो के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर डाल दिए गए। ये अश्लील फोटो देखकर लोगों ने कमेंट किए।

कुछ दिन बाद पीड़ित छात्र को जानकारी हुई। मगर, फोटो को कौन डाल रहा है, यह पता नहीं चल सका था। इस पर छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की। उधर, पीड़ित तनाव में आ गया। फोटो 15 अगस्त 2020 तक डाले गए थे।

मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई। पुलिस ने आईडी को बंद करा दिया। फोटो भी हटा दिए गए। जिस मोबाइल नंबर से आईडी बनी थी, उसके बारे में जानकारी की गई। इसके बाद पुलिस ने बेलनगंज, जीवनी मंडी निवासी तुषार कुलश्रेष्ठ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी तुषार कुलश्रेष्ठ पीड़ित छात्र के साथ एक ही कक्षा में पढ़ता है। पीड़ित छात्र के कक्षा में टॉप आने की वजह से मन ही मन चिढ़ता था। इसलिए उसे नीचा दिखाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी तुषार कुलश्रेष्ठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शनिवार को जेल भेज दिया।