आधार कार्ड के लिए डाकघरों में उमड़ी भीड़, करना पड़ रहा घंटों इंतजार

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) कोरोना काल में आधार कार्ड को बनवाने के लिए डाकघरों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखती नजर अ रही है। ये कोई मुसीबत से कम नहीं है। आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को लंबी.लंबी पंक्तियों में लगकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आधार कार्ड के लिए आवेदक कोरोना की गाइडलाइन की धाजीयां उठा दिया हैं।

मेरठ शहर घंटाघर व छावनी स्थित प्रधान डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों की सबसे अधिक भीड़ है। मेरठ मंडल के 39 डाकघरों में आज आधार नामांकन व संशोधन के लिए महा लॉग इन डे आयोजित किया गया है। इसमें मेरठ शहर व देहात के 22 डाकघर शामिल हैं। शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर में दो मशीनों पर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैंए साथ ही छावनी स्थित प्रधान डाकघर में तीन मशीनों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य सुबह आठ बजे से जारी है।

इन डाकघरों में बनाए जा रहे आधार कार्ड

मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर वीर सिंह ने बताया कि सुबह आठ से शाम छह बजे तक आधार कार्ड बनाए जाएंगे। प्रत्येक शनिवार को चलने वाले इस विशेष अभियान में शहर के घंटाघर व छावनी स्थित दोनों प्रधान डाकघरों के अलावा मेरठ कचहरी, मोदीपुरम, खरखौदा मंडी, परतापुर, मेडिकल कालेज, बागपत गेट, गांधी आश्रम, दौराला, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय, विक्टोरिया पार्क, साकेत, किठौर, किला-परीक्षितगढ़, सरधना, थापरनगर, सरधना, बुढाना गेट, वेस्टर्न कचहरी रोड व हस्तिनापुर आदि डाकघरों में आधार कार्ड संबंधी कार्य होगा।