भाजपा के मंच पर दिखा गो तस्कर, जानें क्या है मामला

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी डा. केपी श्रीवास्तव के समर्थन में नवाबगंज में हुई सभा के मंच पर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद असलम के दिखने से सियासी पारा चढ़ गया है। एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें वह डा. केपी श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ मंच भी साझा कर रहा है। उसके साथ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, अपना दल एस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल पटेल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय सहित दर्जनभर नेता दिखाई दे रहे हैं।

नवाबगंज में यह सभा ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को अपने पाले में लाने के लिए आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है। यह भी चर्चा है कि सभा का आयोजक मोहम्मद असलम था। उसका भाई मोहम्मद मुजफ्फर वर्तमान में कौड़िहार ब्लाक प्रमुख है। असलम पर नवाबगंज, पूरामुफ्ती समेत कई थानों में गो तस्करी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान असलम की गाड़ी से देसी बम बरामद किए गए थे। इस मामले में वह जेल भी गया था। अभी जमानत पर रिहा हुआ है।

इस प्रकरण पर भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की। महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने कहा कि यह गंगापार क्षेत्र का मामला है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष अश्विनी दुबे ने भी पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई जब कि एमएलसी प्रत्याशी डा. केपी श्रीवास्तव का फोन नहीं उठा।

यह बैठक गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ हुई थी। उसमें जो लोग आए थे, अधिकांश की पहचान नहीं थी। उनका क्या आपराधिक रिकार्ड है, इसकी भी जानकारी नहीं थी। संगठन की तरफ से एमएलसी प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने का काम किया जा रहा है। इसमें ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य बुलाए गए थे।