दहेज न मिलने पर विवाहिता का कराया गया गर्भपात, पुलिस ने 5 लोगों पर गिया मुकदमा दर्ज

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की एक गर्भवती विवाहिता का अतिरिक्त दहेज न मिलने पर जमकर उत्पीड़न किया गया। पीड़िता से गाली-गलौच और मारपीट की गई। साथ ही दवा देकर जबरन गर्भपात करा दिया गया। पुलिस ने पति समेत 5 ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते है। उनकी मांग न पूरी होने पर दवाइयां खिलाकर मेरा 4 माह का गर्भपात भी करा दिया है। इसकी शिकायत इंदरगढ़ पुलिस से प्रार्थना पत्र देकर की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 5 ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की बेटी का विवाह दिसंबर 2020 मे राम जी उर्फ कल्लू पुत्र, नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम रामपुर डाकघर बरेली एरवाकटरा औरैया में हुआ था। शादी के समय ही पीड़िता के परिजनों ने पर्याप्त दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुरालीजन उससे संतुष्ट नहीं थे।

थाना क्षेत्र की बेटी ने इंदरगढ़ थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने अपने ऊपर हुए अत्याचारों की कहानी सुनाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजनों ससुर नरेंद्र कुमार, सास सत्यप्रभा, जेठ नीटू उर्फ दयाशंकर, ननंद रानी उर्फ अंशु, पति रामजी उर्फ कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंद्रगण थाना प्रभारी रुद्र प्रयाग नारायण ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।