15 से 18 साल वालों का कोरोना वैक्सीनेशन:अब तक करीब 13 लाख बच्चों को वैक्सीन लगी

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)देश में 3 जनवरी, यानी आज से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक करीब 13 लाख बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। साथ ही टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 27 लाख को पार कर चुकी है। वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 15-18 साल के बीच के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोविड के 281 मामले आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर आ रही है, हमें इसका सामना करना है। सभी बच्चों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगाएं।

MP में 7 हजार सेंटर पर 12 लाख डोज लगाने का टारगेट
मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। गुना में 10वीं की छात्रा सुहानी (15) ने बताया कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसलिए बचाव जरूरी है। माता-पिता ने भी जल्दी टीका लगवा लिया था। उसने भी सबसे पहले पहुंचकर टीका लगवाया।