Covid-19: विशेषज्ञों से सलाह के बाद कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने पर फैसला करेगी कर्नाटक सरकार

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कर्नाटक सरकार ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में मामलों में भारी गिरावट को देखते हुए जल्द ही विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद COVID-19 से संबंधित प्रतिबंधों में और ढील देने पर विचार करेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि कोविड​​​​-19 के विशेषज्ञों के साथ कल या परसों बैठक होगी।

अगर आने वाले दिनों में मानदंडों को बदलना है तो हम विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने से लेकर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने और सीमावर्ती राज्यों में लोगों की आवाजाही जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। बोम्मई ने कहा कि सभी की मंजूरी मिलने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले सामने आए तथा महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,82,399 हो गई जबकि मृतक संख्या 37,922 पर पहुंच गई। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से बाद अब तक 29,34,870 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 9,578 मरीज उपचाराधीन हैं।