बेंगलुरु में 27 साल की महिला दूसरी बार संक्रमित मिली, राज्य में इस तरह का यह पहला केस

National

(www.arya-tv.com)देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 लाख 31 हजार 690 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 31 लाख 95 हजार 459 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 6 लाख 64 हजार 808 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। अब तक 70 हजार 802 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, बेंगलुरु में एक 27 साल की महिला दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। राज्य में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, जुलाई में महिला पहली बार संक्रमित हुई थी। इसके बाद उनका इलाज हुआ और ठीक होने पर 24 जुलाई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। अगस्त के पहले हफ्ते में उनमें फिर से कुछ लक्षण दिखाई दिए। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में इस तरह का यह मामला पहला है।

जर्मनी ने पीपीई किट और आर्थिक सहायता दी

देश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए जर्मनी ने भारत को मदद देने की बात कही है। जर्मनी के डेवलपमेंट मिनिस्टर गर्ड मूलर ने कहा कि कोरोना से जूझ रहे भारत को जर्मनी की तरफ से मदद बढ़ाई जा रही है।

जर्मनी की तरफ से भारत को 130 करोड़ रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता और 3.30 लाख से ज्यादा टेस्टिंग किट दी जाएंगी। इसके अलावा 6 लाख पीपीई किट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जर्मनी डेवलपमेंट मिनिस्ट्री की तरफ से भारत को 460 मिलियन यूरो डॉलर का शार्ट टर्म लोन भी दिया जाएगा।