कोरोना का कहर शराब-तंबाकू का सेवन करने वालों पर वैक्सीन हुई बेअसर, गलती से भी ने करें ये बुरी आदतें

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) तंबाकू और शराब के शौकीन हैं तो यह लत आज ही छोड़ दें। क्योंकि इनकी लत से कैंसर-लिवर की बीमारी का खतरा तो है ही, रोगों से लड़ने की क्षमता भी नहीं पनप रही है। कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बनी वैक्सीन भी इन पर बेअसर है। वैक्सीन लगने के बाद ऐसे लोगों में एंटीबॉडी सबसे कम बनी हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज की 12 लोगों की रक्त की जांच में यह जानकारी सामने आई है।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान ने बताया कि लोगों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एंटीबॉडी की जांच के लिए चरणबद्ध नमूने एमएमयू अलीगढ़ भेजे जा रहे हैं। इसमें रविवार को वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके 40 से 70 साल की उम्र 12 लोगों की रिपोर्ट मिली है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 132 यूनिट/मिलीलीटर एंटीबॉडी होने चाहिए। रिपोर्ट में पांच लोगों में एंटीबॉडीज मानक से कम मिली। इनमें शराब, गुटका, सिगरेट, तंबाकू की आदत है। बीमार और स्टेरॉयड लेने वाले मरीज में तो नाममात्र की एंटीबॉडी मिली। बेहतर फिटनेस वालों में दोगुना एंटीबॉडी पाई गई हैं।

गुटखा, शराब पीने वालों में कम मिली एंटीबॉडी

चार लोगों में एंटीबॉडी 100 यूनिट/मिलीलीटर से कम मिली। डॉक्टरों की पूछताछ में पाया कि यह दिन में पांच से सात पाउच तंबाकू के खा जाते हैं और शराब भी पीते हैं। खानपान और सोने का समय तय नहीं है। व्यायाम और योग भी कभी-कभार ही करते हैं।

स्टेरॉयड लेने वालों में नाममात्र की मिली एंटीबॉडी

सांस रोग या फिर स्टेरॉयड लेने वाले एक रोगी की एंटीबॉडी महज 5 यूनिट/मिलीलीटर मिली है। यह लंबे समय से बीमार है और दवा के तौर पर स्टेरॉयड ले रहे हैं। ऐसे मरीज की दोबारा संक्रमण होने की आशंका सबसे ज्यादा है।

फिटनेस और पौष्टिक भोजन लेने वालों में दोगुनी मिलीं

सात लोगों में एंटीबॉडी मानक के लगभग दोगुना मिली है। इनमें 252 यूनिट/मिलीलीटर एंटीबॉडी मिली हैं। पूछताछ में डॉक्टरों को पता चला कि यह नियमित टहलना, योग करते हैं। पौष्टिक भोजन, फल का इस्तेमाल करते हैं। तंबाकू-शराब जैसी आदत नहीं है।