फिजी में मध्य नवंबर से शुरू होगा 12-14 वर्ष के बच्चों का कोरोना वायरस का टीकाकरण

# ## National

(www.arya-tv.com) फिजी सरकार ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 15 नवंबर से फाइजर वैक्सीन डोज देने की तैयारी कर रही हैं। यह निर्णय 15 से 17 वर्ष के 32,533 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज देने के बाद लिया है और 20,059 बच्चे दूसरी डोज भी ले चुके है।

फिजी स्वास्थ्य मंत्रालय इस मुहिम में बच्चों के मां-बाप को कोरोना महामारी से पूर्ण सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि बच्चों के लिए कोविड 19 वैक्सीन लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है और कई बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने की अवस्था तक पहुंचने तथा मृत्यु से बचाव करती है। प्रशांत द्वीप देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 674 हो गई है जिसमें से 672 मरीजों की मौत इस साल अप्रैल में आई कोरोना की लहर से हुई है।