ताजनगरी में कोरोना वायरस ने ली दो बुजुर्गों की जान, संख्या हुई 1157

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) 2020 में दुनिया भर में कहर बरसा रहे कोरोना वायरस ने आगरा में भी मौत का आंकड़ा 81 पर पहुंचा दिया है। खास तौर पर यह वायरस बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हर दिन दो इंसान कोरोना वायरस की भेंट चढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी दो बुजुर्गों की जान कोरोना वायरस संक्रमण के चलते चली गई, इससे आगरा में अब तक मृतक संख्‍या 81 पर पहुंच चुकी है। यदि बीती 10 जून से ग्राफ देखें तो लगातार हर दिन कोरोना से दो से तीन मौत हुई हैं।

वहीं मंगलवार को 10 नए केस सामने आने से CoronaVirus के कुल संक्रमित 1157 हो चुके हैं। मंगलवार को 12 मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक आगरा में 965 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 112 एक्टिव केस शहर में हैं। मंगलवार तक 19389 सैंपल हो चुके हैं, सोमवार तक 19109 सैंपल हुए थे। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 83.69 % पर आ गई है। मंगलवार को दर्ज हुईं मौतों में एक 64 वर्ष एवं 61 वर्ष के पुरुष हैं। वर्तमान में जिले में 58 क्षेत्र कटेनमेंट जोन में हैं, जबकि 93 क्षेत्रों को समयावधि पूरी होने पर बंद किया जा चुका है।

कानपुर: वायरस के चपेट में आने से मौत की कोख में समा रहे है लोग संक्रतितों का आकड़ा हुआ 1029

कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 10 नए केस आए थे। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1157 पहुंच गई है। वहीं दो लोगों की मौत भी हुई थी। इनमें से एक 64 साल के छीपीटोला निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी तबीयत बिगडती चली गई, एक्यूट रेस्परेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम एआरडीएस में जाने पर मौत हो गई। 61 साल के गुर्दा रोगी के कोरोना संक्रमित मिलने पर एसएन में भर्ती कराया गया। इनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और मौत हो गई।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अलग अलग क्षेत्रों से रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं। 26 साल के न्यू आदर्श नगर बल्‍केश्वर निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसी क्षेत्र के रहने वाले 31 साल के मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इस मरीज के संपर्क में आए 59 साल के स्वजन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 28 साल के फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज, 27 साल की सिकंदरा निवासी युवती, 50 साल के महादेव नगर शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 58 साल के नेहरू नगर निवासी मरीज, 35 साल के गणेश नगर कलवारी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 47 साल की महिला का निजी चिकित्सक से इलाज चल रहा है, इनका आपरेशन होना है। डॉक्टर के परामर्श पर जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 35 साल की सैंया निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।