कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमण के शिकार,दो की मौत डॉक्टर और सब सब इंस्पेक्टर सहित 22 लो पॉजिटिव

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण के लिहाज से जून महीना स्वास्थ्य विभाग पर भारी पड़ रहा है। मंगलवार को संक्रमण के 22 नए मरीज मिले। सिटी गार्डन निवासी 57 साल के एक मरीज और रोहटा रोड निवासी एक संक्रमित ने मेडिकल कालेज में मंगलवार को दम तोड़ दिया। उधर, 28 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 237 रह गई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को 434 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे।

ताजनगरी में कोरोना वायरस ने ली दो बुजुर्गों की जान, संख्या हुई 1157

इनमें 381 की रिपोर्ट मिली। इसमें 22 पॉजिटिव मिले। इन सभी को देर रात तक कोविड केंद्रों में भर्ती करा दिया गया। चौक मोहल्ला कंकरखेड़ा के 63 साल के एक डॉक्टर, भावनपुर थाने के 44 साल के सब इंस्पेक्टर, जीआरपी के हेड कांस्टेबल, गढ़ रोड स्थित मारुति शोरूम का सेल्समैन, नौचंदी थाना के 26 साल के कांस्टेबल, खैरनगर का 13 साल का लड़का, रोडवेज बस अड्डे के पास रहने वाली 63 साल की महिला, भगवतपुरा की 22 साल की महिला, बह्मपुरी की 20 साल की महिला, मलियाना का 46 साल का किसान, सरधना की 60 साल की महिला, मोतिप्रयाग निवासी और न्यायालयकर्मी 59 साल के व्यक्ति, 19 साल की युवती, 37 साल की एक मेड, लालकुर्ती कैंट में पी. एस ज्वेलर्स में काम करने वाले 30 साल के युवक और थिरोट ब्लॉक रोहटा निवासी 60 साल का एक श्रमिक, पचपेड़ा के 38 साल के किसान, रजबन के 53 साल के मैकेनिक और आबू लेन निवासी 35 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।

कानपुर: वायरस के चपेट में आने से मौत की कोख में समा रहे है लोग संक्रतितों का आकड़ा हुआ 1029

मेरठ मेडिकल कालेज में एक मृतक महिला की रिपोर्ट को लेकर असमंजस पैदा हो गया है। पहले महिला को पॉजिटिव बताया गया, किंतु अगले दिन रिपोर्ट निगेटिव मिली। समर गार्डेन निवासी एक महिला को 22 जून शाम पौने छह बजे कोविड वार्ड के आइसीयू में टीम नंबर-दस के अधीन भर्ती किया गया। सांस में ज्यादा तकलीफ की वजह से वेंटीलेटर पर रखा गया। इस बीच महिला की ट्रू नॉट मशीन से कोरोना की जांच हुई। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। शव को स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इधर, महिला का एक सैंपल माइक्रोबायोलोजी विभाग में जांच के लिए रख लिया गया। मंगलवार को पीसीआर तकनीक से जांच हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। कोविड वार्ड प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि सोमवार को मौत के बाद शव को पूरे एहतियात के साथ स्वजनों को दिया गया। हालांकि अंतिम जांच रिपोर्ट में वह निगेटिव मिली है। मेडिकल कालेज में यह पहला वाकया है, जब मरीज की एक रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी निगेटिव मिली है।