दिल्ली, मुंबई समेत देशभर में कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी, नए वैरिएंट JN.1 के तेजी से बढ़ रहे मामले, पढ़िए 5 बड़े अपडेट

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है। नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में अब तक नए वैरिएंट के 24 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्य इसकी चपेट में हैं।

नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। शुरुआत में JN.1 के केस दक्षिण भारत के राज्यों से सामने आ रहे थे, लेकिन अब उत्तर भारत के राज्यों में भी इसका खतरा बढ़ने लगा है।

हालांकि एक्सपर्ट्स कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर पैनिक न करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कई राज्यों में सरकारों ने मास्क और कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य कर दिया है। देशभर में कोविड-19 के 5 बड़े अपडेट यहां जान लीजिए।

दिल्ली में JN.1 के मामले बढ़कर हुए 24

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सबवैरिएंट JN.1 का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब तक इसके 24 मामले सामने आ चुके हैं। 7 जनवरी तक इस वैरिएंट के 21 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन तीन नए मरीज सामने आने के बाद ये संख्या बढ़कर 24 हो गई।

ये तीनों मरीज दिल्ली के बाहर से थे, और तीनों अब ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है क्यों कि मरीजों में लक्षण काफी हल्के थे। बता दें कि दिल्ली में JN.1 का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में आया था।

पिछले हफ्ते तक राजधानी में इसके 16 मामले थे। दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस की स्थिति कंट्रोल में है। सोमवार तक दिल्ली में कोविड-19 के कुल 35 एक्टिव केस हैं।

मुंबई में JN.1 के 19 मरीज, पूरे महाराष्ट्र में 250

महाराष्ट्र में भी तेजी से JN.1 सबवैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में नए सब वैरिएंट से ग्रसित होने वालों की कुल संख्या 250 हो गई है। इसमें पुणे में सबसे ज्यादा 150, नागपुर में 30, मुंबई में 19, सोलापुर में 9, ठाणे में 7, सातारा में 7 और अन्य जिलों में बाकी मामले मिले हैं।

हालांकि सभी मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के कुल 61 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 882 हो गई।

तेजी से बढ़ रहे कोविड केस

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को भारत में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 605 नए मामले मिले जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4002 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान कुल चार संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें केरल के दो और कर्नाटक तथा त्रिपुरा का एक-एक रोगी शामिल है। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी,

लेकिन ठंड और वायरस के नए सबवैरिएंट ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है। पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गयी।

92 फीसदी मरीज घर पर ही हो रहे ठीक

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही। कोरोना के करीब 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 वैरिएंट की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।’

12 राज्यों तक पहुंचा JN.1 वैरिएंट

कोरोना का नया सबवैरिएंट JN.1 अब तक देश के 12 राज्यों में पहुंच चुका है। 7 जनवरी तक इसके 682 नए मामले सामने आए। नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज कर्नाटक से हैं।

JN.1 वैरिएंट के कर्नाटक से 199 मामले, केरल से 148, महाराष्ट्र से 139, गोवा से 47, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश से 30, राजस्थान से 30, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 21, ओडिशा से तीन, तेलंगाना से दो और हरियाणा से एक मामला सामने आया। इसके बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है।