(www.arya-tv.com)राजेश्वरी सचदेव इन दिनों टेलीविजन शो शादी मुबारक में कुसुम का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस को खुद में कुछ लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था। एक्ट्रेस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक हफ्ते पहले होम क्वारैंटाइन हुई थीं। राजेश्वरी के पॉजिटिव होने के चलते कुछ दिनों के लिए शो की शूटिंग रोकी गई थी। जिस समय एक्ट्रेस संक्रमित हुईं उससे कुछ दिनों पहले भी उनके सीन नहीं थे जिसके कारण वो सेट से दूर थीं मगर अब उन्होंने घर से ही जरूरी सीन शूट करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में प्रसारित हुए शादी मुबारक शो के नए एपिसोड में एक सीन दिखाया गया है जिसमें शो की मुख्य किरदार राजश्री, राजेश्वरी उर्फ कुसुम से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते नजर आ रही हैं। वीडियो कॉल में नजर आ रहीं राजेश्वरी के सीन सेट पर नहीं बल्कि खुद उनके घर पर ही शूट किए गए हैं। इस सीन के लिए एक्ट्रेस ने खुद अपना मेकअप कर रिकॉर्डिंग भी की है। प्रसारित हुए सीन में राजेश्वरी मुस्कुराते हुए राजश्री को सलाह दे रही हैं, उन्हें देखकर अंदाजा लगा पाना भी बेहद मुश्किल है कि वो कोरोना संक्रमित हैं।