392 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट में सात पॉजिटिव,एक ही परिवार के 6 मिले संक्रमित

Health /Sanitation UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) जिले में कोरोना वायरस और तेजी से फैलता जा रहा है बीएचयू लैब से सोमवार को 392 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट मिली जिसमें सात पॉजिटिव पाए गए। रविवार देर रात भी मिले परिणामों में 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। वहीं निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोडऩे से 85 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव रही। इस तरह जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 17 हो गया है। फालोअप रिपोर्ट निगेटिव आने पर पांच को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

रविवार रात पॉजिटिव आए 16 मरीजों में से 34 वर्षीय पहले पुरुष मरीज, 32 वर्षीय दूसरी महिला मरीज, नौ वर्षीय बालिका, चार वर्षीय बालिका, 46 वर्षीय पांचवे पुरुष मरीज व आठ माह के बच्चे का संबंध बड़ी पियरी थाना चेतगंज से है। सभी पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 55 वर्षीय सातवीं महिला मरीज का संबंध चौकाघाट से है। 35 वर्षीय आठवें महिला मरीज, 45 वर्षीय नौवीं महिला मरीज, 22 वर्षीय 10वीं महिला मरीज, 26 वर्षीय 11वीं महिला मरीज, 23 वर्षीय 12वीं महिला मरीज, 22 वर्षीय 13वीं महिला मरीज एवं 22 वर्षीय 14वीं महिला मरीज निजी चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ हैं।

वहीं 28 वर्षीय 15वें पुरुष मरीज का संबंध डीरेका नाथूपुर मंडुआडीह से है, जबकि 33 वर्षीय 16वीं महिला मरीज जीवधीपुर-बजरडीहा से ताल्लुक रखती है। सोमवार को पॉजिटिव आए सात मरीजों में से 28 वर्षीय पहली महिला मरीज का संबंध सुंदरपुर प्राइमरी स्कूल के नजदीक लंका थाना क्षेत्र से है। सांस लेने में दिक्कत होने पर इस मरीज की जांच कराई गई थी। 47 वर्षीय दूसरे पुरुष मरीज का संबंध सुंदरम पैराडाइज नाटी इमली थाना चेतगंज से है, जो साड़ी की एक दुकान का संचालक है। 45 वर्षीय तीसरा पुरुष मरीज एवं 34 वर्षीय चौथी महिला मरीज पति-पत्नी हैं, और पेशे से चिकित्सक हैं जिनका ताल्लुक गिरीनगर एक्सटेंशन-बिरदोपुर थाना भेलुपुर से हैं।

40 वर्षीय पांचवी महिला मरीज का संबंध नक्खीघाट थाना जैतपुरा से है। यह मरीज आचार बनाने का काम करती हैं। वहीं 52 वर्षीय छठवां मरीज होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती है। 85 वर्षीय सातवीं महिला मरीज का सम्बन्ध हाटस्पाट निराला नगर शिवपुरवा थाना सिगरा से है। यह मरीज किडनी संबंधी परेशानी के चलते 18 जून को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती हुई, जहां डायलिसिस किया गया। आराम न होने पर 23 जून को उन्हें दूसरे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां 25 जून को एहतियातन उनका सैंपल लिया गया।

इलाज के दौरान 27 जून को वृद्ध महिला मरीज की मौत हो गई, जिनकी कोरोना रिपोर्ट सोमवार पॉजिटिव आई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक व आयुर्वेद कॉलेज में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का फॉलोअप सैंपल परिणाम सोमवार को निगेटिव आया। पांचों को स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जनपद में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 474 पहुंच गई है। अब तक 279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 177 है। भुलेटन, एईएनएनआर कालोनी, न्यू गुजराती गली, गुलाबकुंज-भिटारी, चौकाघाट, जीवधीपुर-बजरडीहा, नाथूपुर-मंडुआडीह, गिरीनगर एक्सटेंशन, सुंदरम पैराडाइज-ईश्वरगंगी व तिलभांडेश्वर नए हॉटस्पाट बनाए जाएंगे। जनपद में सोमवार को कुल 409 सैंपल कलेक्ट किए गए।

अब तक 11269 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 10698 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जबकि 570 का शेष है। मिले परिणामों में 10224 परिणाम निगेटिव व 474 परिणाम पॉजिटिव हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के क्रम में सोमवार को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी वेदपति मिश्रा ने अस्पतालों का निरीक्षण किया। एल-थ्री अस्पताल बीएचयू, एल-2 अस्पताल पं. दीन दयाल चिकित्सालय, एल-1 अस्पताल ईएसआइसी चिकित्सालय एवं एल-1 संबद्ध चिकित्सालय राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय-चौकाघाट के अधिकारियों संग बैठक की। उधर, कोविड-19 के तहत क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार (वाराणसी) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहरी क्षेत्र के हॉटस्पाट में जन-जागरूकता हेतु माईकिंग दो पहिया वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला सॢवलांस अधिकारी डा. एसएस कन्नौजिया, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डा. लालजी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा आदि थे।