बनारस में बढ़ा कोरोना का ग्राफ: चार दिन में 46 लोग हुए संक्रमित

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक दिन में ही 21 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद अब कुल मरीजों की संख्या 46 पहुंच गई है। इसमें दिल्ली, मुंबई से आए दो बिजनेस मैन, आगरा से आया छात्र संक्रमित हुआ है।

इसके अलावा संक्रमितों में शिक्षक, छात्र, लैब असिस्टेंट भी शामिल हैं। सीएमओ के अनुसार शनिवार को संक्रमित सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

शनिवार को संक्रमित मिलने वालों में बीएलडब्ल्यू परिसर निवासी 10 साल का बच्चा, जवाहर नगर निवासी 19 वर्षीय युवती, आईआईटी बीएचयू में 36 वर्षीय महिला, बीएचयू में 23 वर्षीय युवक, केदारघाट सोनारपुरा निवासी 67 वर्षीय पुरुष औरकेदारघाट सोनारपुरा में 58 वर्षीय महिला और आगरा से यात्रा कर लौटी रविंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

इसके अलावा तमिलनाडु से यात्रा कर लौटी ताराधाम कॉलोनी महमूरगंज में रहने वाली 33 वर्षीय शिक्षिका, महमूरगंज में 55 वर्षीय महिला, 73 वर्षीय पुरुष, इनकम टैक्स कॉलोनी गेस्ट हाउस में रहने वाले 31 वर्षीय युवक, चित्रकूट अपार्टमेंट दुर्गाकुंड निवासी 38 वर्षीय पुरुष के साथ ही 54 वर्षीय एक अन्य महिला भी संक्रमित हुई है।

साथ ही दिल्ली से यात्रा कर लौटे अस्सी घाट पर एक होटल में रहने वाले 52 वर्षीय बिजनेस मैन, इंदिरानगर कॉलोनी में 44 वर्षीय महिला, सिगरा महमूरगंज में रहने वाले 46 वर्षीय पुरुष, मुंबई से यात्राकर लौटे श्रीरामनगर कॉलोनी मंडुवाडीह निवासी 46वर्षीय बिजनेस मैन, आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब में कार्यरत 25 वर्षीय लैब असिस्टेंट की रिपोर्ट भी पॉजीटिव है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में रविंद्रपुरी कालोनी निवासी 36 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष और सिकरौल में रहने वाले 52 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित हुआ है। दस मरीजों के बारे में नहीं मिल सकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों की जो सूची जारी की गई है, उसमें 10  के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, इसमें तीन महिला भी शामिल हैं।

दीनदयाल अस्पताल में दो कोरोना मरीज भर्ती, बीएचयू भी तैयार कोरोना के संक्रमित मरीज अब अस्पताल में भर्ती होने लगे हैं। शुक्रवार आधी रात के बाद दीनदयाल अस्पताल में दो मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है। बीएचयू अस्पताल को दूसरी लहर की तरह लेवल थ्री कोविड अस्पताल के रूप में तैयार कराया जा रहा है। यहां गंभीर मरीज भर्ती होंगे।