कोहली हैं जोहान्सबर्ग के असली किंग:इस मैदान पर चार पारियों में 3 बार बनाया 50+ स्कोर

# ## Game

(www.arya-tv.com) साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर होगा। पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें जोहान्सबर्ग फतह कर सीरीज पर कब्जा करने पर रहेगी। इस मैच में भारतीय टेस्ट कैप्टन विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। इसके पीछे की अहम वजह कोहली का इस मैदान पर दमदार रिकॉर्ड है।

सिर्फ 2 टेस्ट में खड़ा किया रनों का पहाड़

विराट कोहली ने वांडरर्स स्टेडियम दो टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रनों की बारिश देखने को मिली है। दो टेस्ट में कैप्टन कोहली ने 77.50 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 310 रन बनाए हैं। खास बात तो ये हैं कि चार पारियों में विराट ने तीन बार 50+ का स्कोर बनाया है। जोहान्सबर्ग में कोहली के नाम पर एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।

2013 में खेली थी शतकीय पारी

विराट कोहली ने साल 2013 के अफ्रीकी दौरे पर जोहान्सबर्ग में शानदार शतक जमाया था। कोहली ने उस समय पहले टेस्ट की पहली पारी में 181 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 18 चौके भी जड़े थे। विराट का ये पहला अफ्रीकी दौरा था और उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक था। दूसरी पारी में भी कोहली ने 193 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली थी और वह सिर्फ चार रनों से शतक बनाने से चूक गए थे।

2018 के सा. अफ्रीका दौरे के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी विराट ने इस मैदान पर 106 गेंदों पर 54 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से 79 गेंदों पर 41 रन देखने को मिले थे।