ताजनगरी में हर जगह कोरोना, संख्या हुई 2103 के पार

Agra Zone Fashion/ Entertainment UP

आगरा।(www.arya-tv.com) CoronaVirus संक्रमण ताजनगरी में अब तेजी से बढ़ रहा है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2100 को पार कर गई। दिनभर में 38 नए केस रिपोर्ट होने के बाद रविवार रात को कुल प्रभावित लोगों की संख्‍या 2103 पर पहुंच गई है।

इससे पहले शनिवार को 34 नए केस दर्ज हुए थे। वहीं अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1694 हो चुकी है। कोरोना से आगरा में मृतक संख्‍या 101 पर है। नए कोरोना केसेज को देखते एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या मेंं बड़ा इजाफा हुआ है, ये 121 से बढ़कर 134 हो चुके हैं, वर्तमान में 308 एक्टिव केस शहर में हैं।

आगरा में अब तक 66275 लोगों की जांच हो चुकी है। शनिवार तक 64,469 लोगों की जांच हुई थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 80.55 फीसद पर आ गई है। नगर निगम के अभियंता, वित्त विभाग के कर्मचारी और उनकी पत्नी सहित रविवार को कोरोना के 38 नए केस आए हैं।

नगर निगम के अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम स्कूल कंपाउंड, वजीरपुरा निवासी 42 साल के नगर निगम के​ वित्त विभाग के कर्मचारी और उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी नगर निगम के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

इससे खलबली मची हुई है। जिन विभागों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है। वहीं, 28 साल की खंदौली निवासी गर्भवती महिला ने कोरोना की जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपरेशन से पहले जांच कराने पर 45 साल के ओम श्री टाउन निवासी मरीज, 24 साल के देवरी रोड, 24 साल के अछनेरा निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है।

47 साल के मनसुखपुरा पिनाहट, दो साल के बटेश्वर, बाह निवासी मरीज, 67 साल के तोता का ताल लोहामंडी निवासी मरीज, 45 और 12 साल के शास्त्रीपुरम निवासी मरीज, 30 साल के पीलीपोखर खंदौली, 42 साल के जैतपुर कलां, 55 साल के जगनेर, 36 साल के जयराम बाग दयालबाग, 17 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, 18 साल के जैतपुर, नेहरू नगर निवासी 76, 73 साल के पति पत्नी, 38 साल की सेमरी का ताल निवासी महिला मरीज, 70 साल के आवास विकास कॉलोनी, 58 साल के पीपल मंडी, 46 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, 39 साल के आवास विकास, 68 साल के संवाई, बरहन निवासी मरीज और 51 साल के बल्केश्वर कॉलोनी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।