देश में कोरोना ने मचाया तांडव, 24 घंटों में 1733 लोगों की ली जान

# Health /Sanitation National

(www.arya-tv.com) देश में कोरोना संक्रमितों में बेशक कमी आई है लेकिन पिछले 24 घंटों में कोरोना ने फिर से तांडव मचा दिया है। देश में जहां 24 घंटों में 1.61 लाख कोरोना के मामले मिले हैं तो वहीं इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी ने 1733 लोगों की जान ले ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 1,61,386 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए जबकि 2,81,109 मरीज रिकवर हुए। वहीं, 1733 लोगों की मृत्यु हुई।

जानकारी के लिए बता दें, देश में कल की तुलना में आज कोरोना के 3.4 फीसदी केस कम आए हैं। और दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 10 फीसदी से कम हो गया है।

उत्तर प्रदेश में 26 लोगों की गई जान
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के करीब पांच हजार नए केस आए। वहीं 26 लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4,901 लोगों संक्रमित हो गए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है।