सारनाथ थाने के सरायमोहाना चौकी इंचार्ज निलंबित;शारीरिक शोषण का है आरोप

# ## UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक दरोगा ने लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई करने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। युवती का आरोप है कि अब शादी की बात करने पर दरोगा उसे जान से मारने की धमकी देता है। वह इतनी डरी हुई है कि अपने घर के बाहर भी कम ही निकलती है। पीड़िता की शिकायत पर वाराणसी कमिश्नरेट के अफसरों ने सारनाथ थाने के सरायमोहाना चौकी इंचार्ज विनय तिवारी को निलंबित कर प्रारंभिक जांच का आदेश दिया है।

 चंदौली जिले की रहने वाली है युवती

युवती ने बताया कि वह मूल रूप से चंदौली जिले की रहने वाली है। वह 9 महीने पहले सुंदरपुर स्थित एक कॉलेज में लैब टेक्नीशियन के कोर्स में अपना दाखिला रद्द कराने गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात लंका थाने की सुंदरपुर पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी विनय तिवारी से हुई थी। वर्तमान में वह दरोगा सारनाथ थाने की सरायमोहाना पुलिस चौकी के इंचार्ज के पद पर तैनात है। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ा, तो एक-दूसरे के करीब आते चले गए। बातचीत के क्रम में ही दरोगा ने उसे बताया कि उसकी पत्नी से उसके तलाक का मामला कोर्ट में है। तलाक फाइनल होते ही वह उससे शादी कर लेगा।