ताजनगरी बना कोरोना नगरी आंकड़ा हुआ 526

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर आगरा में ब्रेक नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक ताजनगरी में 25 नए केस रिपोर्ट हो चुके हैं। अब कुल संख्‍या 526 पर पहुंच चुकी है। शुक्रवार देर रात तक का आंकड़ा 501 पर था। जिस तेजी से नए रोगी सामने आ रहे हैं, उतनी ही धीमी गति दुरुस्‍त होकर घर लौटने वालों की है।

तीन मार्च से लेकर दो मई तक के बीच 130 लोग ठीक होकर घर वापस पहुंचे हैं। इधर तीन मई से कुछ इलाकों में व्‍यावसायिक गतिविधियों के आरंभ होने की खबर ने जरूर घरों में बंद बैठे लोगों को राहत प्रदान की है कि उन्‍हें जरूरत का सामान तो उपलब्‍ध हो सकेगा। हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।

इससे पहले शुक्रवार को सिकंदरा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में 31 साल की गर्भवती का इलाज चल रहा था, उनकी निजी लैब से जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, शाहगंज निवासी 67 साल के सेवानिवृत शिक्षक को पांच दिन से बुखार आ रहा था। जिला अस्पताल में सैंपल लिए गए, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

ताजगंज निवासी 40 साल का सब्जी विक्रेता बसई थोक सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और कोलिहाई और उसके आस पास के क्षेत्र में सब्जी की बिक्री करता था। ताजगंज निवासी 48 साल का सब्जी विक्रेता सिकंदरा सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर लाता था और गोबर चौकी क्षेत्र में ढकेल पर सब्जी बेचता था। ताजगंज क्षेत्र के ही 32, 30 और 22 साल के सब्जी व फल विक्रेता में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी ताजगंज क्षेत्र में ही सब्जी की बिक्री करते थे।

खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आइ थी, इनकी दोबारा जांच कराई गई। इसमें से 34 साल के युवक और चार बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जीवनी मंडी पटेल नगर क्षेत्र में पूल सैंपलिंग कराई गई थी, इसमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एक लाइनमैन है, 30 साल की महिला, 29 साल की महिला और 43 साल के रिक्शा चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।