LIVE Update: मेरठ में एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) मेरठ में शुक्रवार को कोरोना ने कोहराम मचा दिया। एक ही दिन में दस पॉजिटिव केस मिलने व एक कारोबारी की मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। सीएमओ राजकुमार ने बताया कि श्रीराम पैलेस निवासी और नवीन मंडी में आढ़त का कारोबार करने वाले 62 वर्षीय व्यापारी की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस मौत को मेरठ की संख्या में जोड़ा है।

बिजनौर के चांदपुर में शनिवार को दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें एक कोरोना पीड़ित चिकित्सक का पुत्र है, दूसरा मोहल्ला शाहचंदन का बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दूसरा पीड़ित व्यक्ति चिकित्सक के संपर्क में आया था। उसका मकान भी चिकित्सक की क्लीनिक आसपास है। नगर कोरोना की चैन बढ़ने से प्रशासन के होश उड़े हुए हैं।

सीएमओ ने बताया कि लक्खीपुरा की तीन महिलाएं संक्रमित मिलीं। आरके पुरम की गर्भवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिवालखास व खरखौदा के दो लोग संक्रमित मिले। टीपीनगर की गुप्ता कालोनी निवासी वृद्ध की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। शाहपीरगेट के युवक और ऊंचा सद्दीकनगर की युवती में भी कोरोना के संक्रमण मिले। मेरठ में मौत की संख्या छह व संक्रमितों की संख्या 115 हो गई है। उधर, सहारनपुर में पांच पॉजिटिव केस मिले। यहां संख्या 177 पहुंच गई है। बागपत में एक बैंक कर्मी संक्रमित मिला। यहां संख्या 17 हो गई है। बिजनौर में 27 कोरोना मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जल्द ही इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

बीस अप्रैल को इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट मेरठ में निगेटिव आई थी। फिर 25 अप्रैल को दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में जांच के दौरान इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ये तभी से वहीं पर भर्ती थे। इस प्रकार मेरठ में अब कुल मौतें छह हो गई है। आढ़ती के निवास स्‍थान श्रीराम पैलेस को सील करने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। यह क्षेत्र भी मेरठ में अब नया हॉटस्‍पॉट बन जाएगा। सब्‍जी मंडी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

जिला जहां कोरोना मरीजों जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की तैयारी कर रहा था। वहीं अब 10 नए और एक की मौत से शहर दहशत में आ गया है। बीते दिनों में इसका ग्राफ में लगातार गिरावट आ रही थी। लेकिन शुक्रवार को मिले इन केसों में नई चेन बनने का खतरा बना हुआ है। सीएमओं का कहना है कि इन सभी के संपर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है। इससे संक्रमित होने का डर बना हुआ है।बागपत में भी एक मरीज

बागपत में कोरोना के मरीज मिलने से शहर में डर बन गया है। डर इस बात का है कि कहीं यह मरीज नया चेन न बना दे जिसका परिणाम पूरे शहर को भूगतना पडे। हालाकि सीएमओ का कहना है कि यह संपर्क में आया हुआ युवक है। फिलहाल इसके संपर्की की तलाश की जा रही है। साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी जारी है।