संविदा परिचालक नरेंद्र पवार ने कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन किया है – दयाशंकर सिंह

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। नरेंद्र पंवार पुत्र श्यामपाल सिंह, संविदा परिचालक ने राष्ट्रीय ग्रेप्लिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है। नरेंद्र के इस सराहनीय कार्य के लिए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त संविदा परिचालक द्वारा पूर्व में भी कुश्ती की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के साथ-साथ परिवहन निगम का नाम भी उज्जवल किया गया है। यह जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक मुजफ्फरनगर ने दी है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में 84 कि०ग्रा० भार वर्ग में पदक हासिल किया गया है। इन्होंने द्वितीय उ०प्र० राज्य वरिष्ठ ग्रेप्लिंग कुश्ती प्रतियोगिता माह सितम्बर- 2022 आर्य व्यायामशाला, छपरौली जनपद बागपत में 84 कि०ग्रा० भार वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, यूथ एंड स्पोर्ट्स एसोशियेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में प्रथम याशी नेशनल गेम कप 2022 में माह अगस्त 2022 में 80 कि०ग्रा० भार वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया तथा प्रथम नेशनल मार्शल आर्ट्स गेम्स 2021 में माह दिसम्बर 2021 में 86 कि०ग्रा० भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। नरेंद्र पंवार, संविदा परिचालक मुजफ्फरनगर डिपो द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व योगदान प्रशंसनीय है। परिवहन निगम प्रशासन ने इन्हें शुभकामनाएं दी है कि यह अपने खेल से देश एवं देश के बाहर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन करे।