रालोद ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

Lucknow
  • बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव की परिकल्पना व्यर्थ – अनिल दुबे

लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा सरकार को आरक्षण खत्म करने के लिए पूरी तरीके से जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बगैर ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव की परिकल्पना भी व्यर्थ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने साजिश के तहत उच्च न्यायालय में सही तथ्य जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किये जिससे कि उत्तर प्रदेश के पिछड़ों को आरक्षण से वंचित किया जा सके।

अनिल दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अगर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करते हुए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित किया होता तो ओबीसी समाज के साथ न्याय होता। उन्होंने कहा कि प्रदेश का ओबीसी वर्ग भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा।