कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा- कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, यह सोचने की बात है

# ## National

(www.arya-tv.com) पंजाब की कांग्रेस सरकार में चल रहे संकट को लेकर अब वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल सिब्बल ने नाराजगी जाहिर की है। पार्टी की लीडरशिप पर सवाल उठा चुके सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस का कोई इलेक्टेड प्रेसीडेंट नहीं है, पर फैसला कोई न कोई तो ले ही रहा है ना। गलत हो, सही हो.. ये चर्चा वर्किंग कमेटी में होनी चाहिए। लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं, ये सोचने की जरूरत है।

लीडरशिप पर बोले सिब्बल- इंतजार की भी हद होती है
सिब्बल ने कहा- कांग्रेस को हम कमजोर होते नहीं देख सकते हैं। हम कितने समय से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार की भी हद होती है। हम उन लोगों में से हैं, जो कांग्रेस के साथ खड़े रहे हैं. हमने कभी कांग्रेस के खिलाफ बयान नहीं दिया। आज भी नहीं दे रहे हैं। हमने कहा है कि कांग्रेस को बुनियादी तौर पर मजबूत करिए, लोगों की बात सुनिए। पंजाब में जो हो रहा था, उस पर हम लोगों में से किसी ने टिप्पणी नहीं की है।