बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में NAAC A++ ग्रेड मिलने पर हुआ बधाई समारोह का आयोजन

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा A++ ग्रेड मिलने के अवसर पर बधाई समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय में दिनाँक 9 – 11 अक्टूबर तक नैक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे – अकादमिक, शोध, खेल, अनुसंधान एवं विभिन्न उपलब्धियों के आधार पर A++ ग्रेड प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। कार्यक्रम में मंच पर आईक्यूएसी कमेटी के डायरेक्टर प्रो० राणा प्रताप सिंह, आईक्यूएसी कमेटी के डिप्टी डायरेक्टर प्रो० राम चंद्रा एवं डाटा अपलोडिंग कमेटी के चैयरमैन प्रो० शिशिर कुमार मौजूद रहें। प्रो० राणा प्रताप सिंह व प्रो० राम चन्द्रा ने आईक्यूएसी कमेटी की ओर से आचार्य संजय सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन का कार्य प्रो० शिल्पी वर्मा द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो० राम चन्द्रा ने किया‌।

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि विश्वविद्यालय के लिए अपनी इस सफलता को आगे भी बरकरार रखना एक‌ सकरात्मक चुनौती के समान है। इसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में शैक्षणिक एवं अन्य सभी क्षेत्रों में बेहतरीन आयामों को छूने का प्रयास किया जायेगा।
आईक्यूएसी कमेटी के डायरेक्टर प्रो० राणा प्रताप सिंह ने चर्चा के दौरान कहा, कि विश्वविद्यालय की 26 वर्षों की यात्रा के दौरान A++ ग्रेड प्राप्त करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि के समान है। विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की मेहनत का ही परिणाम है, कि हम आज देश के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय में से एक हैं। इसके अतिरिक्त डाटा अपलोडिंग कमेटी के चैयरमैन प्रो० शिशिर कुमार ने नैक निरीक्षण संबंधी आंकड़ों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, डीएसडब्लयू प्रो० बी० एस० भदौरिया, सीओई प्रो० विक्रम सिंह यादव, फाइनेंस ऑफिसर अजय मोहंती, एनसीसी ऑफिसर कैप्ट राजश्री, मनोज कुमार डडवाल, प्रो. सुदर्शन वर्मा, रवि शंकर वर्मा, प्रो. आर ए खान, डॉ. धीरेंद्र पाण्डेय, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो० राणा प्रताप सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, प्रो० के एल महावर, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद रहें।