बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एनसीसी ब्वॉयज कैडेट्स एनरोलमेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत कैडेट्स की शारीरिक लंबाई परीक्षण, 800 मीटर दौड़ एवं लिखित परीक्षा जैसी विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ की ओर से शामदेशाधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव मौजूद रहे।
कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने चर्चा के दौरान कहा कि, एनसीसी हमेशा से ही देश की सेवा में अग्रसर रहा है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है ,कि बड़ी संख्या में युवा एनसीसी के साथ जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान सूबेदार मेजर रमाकांत उपाध्याय, एसोसिएट एनसीसी आधिकारी ले. (डॉ०) मनोज कुमार डडवाल, वसूबेदार दिल बहादुर , सूबेदार सोभनाथ राय, सूबेदार जितेन्द्र गुप्ता , एनसीसी कैडेट्स सिनियर अंडर ऑफिसर सार्थक शर्मा, दुबेश , नवनीत शुक्ला, विनय कुमार, सत्यव्रत, शिवांश एवं अन्य एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहें।