आर्यकुल कॉलेज में आयोजित किया गया सामुदायिक कार्य कार्यक्रम

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज बुधवार को सामुदायिक कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस सामुदायिक कार्य कार्यक्रम में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, योगा, साक्षरता, आंत्रप्रेन्योर के लिए जागरूकता अभियान चलाऐ गए। जिससें छात्र व छात्राओं को चार टीमों में बांटा गया।

छात्र व छात्राओं ने की साफ-सफाई
छात्र व छात्राओं की टीम ने कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई की। जिसके बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। 

स्वस्थ रहने के लिए करें योगा
बीएड प्रथम वर्ष के सभी छात्र व छात्राओं ने मिलकर योगा किया। साथ ही उन्होंने लोगों को यह संदेश दिया कि स्वस्थ रहने के लिए योगा करना जरूरी है। हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए, ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे और हम बीमारियों से दूर रहें।

आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम से जुड़े सभी गतिविधियों को उन्हीं के द्वारा कराया जा​ता है ताकि वह एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। उन्होंने आगे क​हा कि सामुदायिक कार्य करने से छात्र छात्राओं में समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होगा। साथ ही बीएड के छात्र-छात्राएं भविष्य के अध्यापक होगें और भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण में यह अभ्यास मील का पत्थर साबित होगा।

यह कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के बीएड के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। जो हर वर्ष छात्र-छात्राओं को करना होता है। इस कार्यक्रम में आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चैयरमैन के.जी.सिंह, रजिस्ट्रार एस.के. तिवारी, एजुकेशन विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल, एजुकेशन विभाग के प्रधान अध्यापक एस.सी. तिवारी, एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रणव पांडे और शिक्षकों में राजेश कुमार मौर्य, स्वाति रानी एवं अर्चना उपस्थित रहीं।