आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया रंगारंग होली महोत्सव, डॉ. सशक्त सिंह ने दी सभी को शुभकामनाएं

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज होली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया। होली महोत्सव को मनाने के लिए आर्यकुल कॉलेज के प्रांगण को फूलों, रंगोली और गुलाल से सजाया गया।

होली महोत्सव की शुरुआत आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, चेयरमैन के. जी. सिंह और मुख्य अतिथि यूनिसेफ जयपुर की पोषण विशेषज्ञ मीनाक्षी सिंह ने भगवान कृष्ण और देवी राधा की फूल और गुलाल से पूजा कर की। इस दौरान डॉ. सशक्त सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व सभी से गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारा स्थापित करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि होली का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करता है। आर्यकुल होली महोत्सव में होली के पारंपरिक गानों के साथ छात्र व छात्राओं ने बॉलीवुड गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। महोत्सव में मौजूद शिक्षकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

होली महोत्सव में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय और शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी के साथ अन्य शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा और होली महोत्सव की शोभा बढ़ाई।