बिकरू कांड जांच में दोषी सीओ अयोध्या से हटाए गए:आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेई में13 बार हुई थी बात

# ## UP

(www.arya-tv.com) सीओ अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण पद से राम कृष्ण चतुर्वेदी हटाए दिए गए हैं। उन्हें सीओ पीटीएस मुरादाबाद तबादले पर भेजा गया है।वे बिकरु कांड से चर्चा में आए थे। शासन ने अयोध्या से आज उन्हें हटा दिया हैl एक साल से ज्यादा समय से वे यहां तैनात थेl

सीओ आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेई में 13 बार बात हुई थी

आरके चतुर्वेदी बिकरू कांड की जांच में दोषी पाए गए थे। विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई से संबंधों में उन्हें दोषी पाया गया था। नवंबर 2019 से लेकर 5 जलाई 2020 तक सीओ आरके चतुर्वेदी और जय बाजपेई में 13 बार बात हुई थी। इसके बाद उन्हें प्रशासनिक सूचनाएं लीक करने का दोषी माना गया था। शासन ने आरके चतुर्वेदी को किसी अहम पद पर तैनात न करने का आदेश दे दिया गया था। आदेश के बावजूद सीओ अयोध्या के पद पर तैनाती को लेकर पुलिस के लोग ही आश्चर्य में थे पर मामला ऊपर से जुड़ा होने के कारण विरोध मुखर नहीं हो सका।

चतुर्वेदी 2017 से 2020 तक कानपुर में तैनात रहे

दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश पर एसीएस होम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। चतुर्वेदी 2017 से 2020 तक कानपुर में तैनात रहे थेl कानपुर में CO कैंट में उनकी तैनाती थीl वे कानपुर में CO सीसामऊ और गोविन्द नगर के पदों पर भी रहे हैंl