जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट: अंबेडकरनगर में पुलिस की किलेबंदी

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अंबेडकरनगर में 10 जून को हुए प्रदर्शन और बवाल के बाद प्रशासन अबकी बार सतर्कता बरत रहा है। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर लिया है। आज होने वाली नमाज को शकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने किलेबंदी शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले को 5 जोन, 3 सुपर जोन, 18 सेक्टर, 32 सब सेक्टर में बांटा गया है,, जिले में मिश्रित आबादी के 9 महत्त्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये गए है।

गलियों और छतों की ड्रोन कैमरे से निगरानी

SP अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सकरी गलियों और छतों की 9 ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही 18 स्थानों पर 18 वीडियो कैमरे के माध्यम से नजर रखी जायेगी। सभी हॉटस्पॉट पर पिकेट ड्यूटी लगाई गई है। SSB, PAC, QRT और RTC की फोर्स शहर में भ्रमणशील रहेगी। एसपी ने बताया कि जिले को सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है।

10 जून को हुआ था बवाल

बता दें कि 10 जून को टांडा के तलवापार में नमाज के जमकर बवाल और पत्थरबाजी हुई थी। नमाज के कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियो ने पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पत्थरबाजी की थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।