बिजली कटौती पर सीएम योगी ने लगाई अधिकारियों को फटकार, बोले- पैसों की कोई कमी नहीं…पूरी की जाए बिजली की मांग

Lucknow UP

(www.arya-tv.com) राजधानी सहित पूरे यूपी में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। सोनभद्र से लौटने के बाद शुक्रवार शाम सीएम ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, चेयरमैन एम. देवराज सहित आला अधिकारियों को बुलाकर उनके पेच कसे और लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करने की हिदायत दी। सीएम ने हर जिले में बिजली आपूर्ति को लेकर कंट्रोल रूम बनाने को कहा है, जिसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा जिलाधिकारियों को दिया गया है।

प्रदेश में जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर है। बावजूद इसके कई जगहों पर 8 से 12 घंटे तक की बिजली कटौती की शिकायतें आई हैं।

जिलों के दौरों में भी सीएम को फीडबैक मिले थे। ऐसे में राजधानी लौटते ही उन्होंने ऊर्जा विभाग के जिम्मेदारों को खूब डांट लगाई। उन्होंने कहा कि किस फीडर से कितने घंटे बिजली आपूर्ति होनी है और कितनी हो रही है इसकी फीडरवार मॉनिटरिंग की जाए।

योगी ने कहा कि रोज हर जिले में बिजली की आपूर्ति की समीक्षा की जाए और रोस्टर का सख्ती से पालन हो। गांव हो या शहर खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएं। भीषण गर्मी के बीच हर गांव, हर शहर को पर्याप्त बिजली मिले यह विभाग की जिम्मेदारी है।

फॉल्ट की हर शिकायत को अटेंड करते हुए उसका समाधान करें। जिलों में डीएम भी बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करें और जरूरी कदम उठाएं। लापरवाही का खमियाजा अगर जनता को उठाना पड़ा तो उसकी भरपाई जिम्मेदार अधिकारियों को करनी पड़ेगी।