24 नवंबर को प्रयागराज आ रहे CM योगी:माघ मेला और महाकुंभ की तैयारियों की करेंगे समीक्षा बैठक,

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ 24 नवंबर को संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं। उनकी आगमन को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं लेकिन अभी उनके आने का कोई प्रोटोकाल नहीं जारी हुआ। बताया जा रहा है कि वह वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले माघ मेले और 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के क्रम में काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को परेड मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में CM योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को संगम क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। इसके पूर्व में वह कई कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

एक मंच पर आएंगे उत्तर-दक्षिण भारत के प्रबुद्धजन

संगम क्षेत्र के परेड ग्राउंड में पांच राज्यों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे। यहां उत्तर-दक्षिण भारत के प्रबुद्धजन एक साथ एक मंच पर दिखेंगे। मंच पर प्रयागराज के नेता, डाक्टर, समाजसेवी तमिल समाज के ऐसे ही प्रबुद्धजन एक दूसरे के साथ हाथ पकड़कर खड़े होंगे। इसके जरिए संगमनगरी से पूरी दुनिया को एकता में संदेश रहने का संदेश दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने वाले पर्यटकों को सम्मानित भी करेंगे। इसके लिए परेड ग्राउंड में भव्य मंच बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है।