ताजमहल में फिर पढ़ी गई नमाज:पुरातत्व विभाग कर रहा जांच, हिंदूवादियों ने जताया आक्रोश

# ## Agra Zone International Lucknow

(www.arya-tv.com)  दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को तेजोमहल कहकर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं। अब एक बार फिर ताजमहल पर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद विवादों को हवा लग गई है। रविवार को ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ी जाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग जांच कर रहा है।हिंदूवादियों ने इसे साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।बता दें की ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है। शुक्रवार को ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में सिर्फ स्थानीय निवासी नमाज़ अता कर सकते हैं। इसके अलावा रमजान के माह में और ईद व बकरीद पर सुबह नमाज़ अता कर सकते हैं।

रविवार को ताजमहल के अंदर गार्डन में एक महिला और पुरुष का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुरुष मुस्लिम टोपी लगाकर नमाज़ पढ़ता दिखाई दे रहा है। महिला बगल में बैठी हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में खलबली मची हुई है। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

ताजमहल में बिना अनुमति प्रतिबंधित स्थान पर नमाज अता करने के मामले में हिंदूवादियों में जबरदस्त आक्रोश है। अखिल भारत हिंदुमहासभा की ब्रज प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने आज पुरातत्व विभाग का घेराव करने की बात कही है। उनका कहना है की हम जब तेजोमहल की पूजा करने जाते हैं तो हमें रोका जाता है। भगवा पहने हो तो प्रवेश नहीं दिया जाता है और लड्डू गोपाल अगर साथ हैं तो कहते हैं की उन्हे अकेला बाहर छोड़ आओ तब जाने देंगे। दूसरी तरफ ताजमहल में लोगों को नमाज पढ़ने दी जाती है। सात महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ है। पुरातत्व विभाग अगर नहीं रोक पा रहा है तो हमें बताए हम खुद लठ लेकर सुरक्षा करेंगे।बता दें की ताजमहल पर बीते मई माह में हैदराबाद के 4 पर्यटकों द्वारा नमाज़ पढ़ी गई थी और CISF ne कार्रवाई करते हुए उन्हे पकड़ कर ताजगंज पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने उनका चालान किया था। इसके बाद अगस्त माह में यहां नमाज पढ़ते हुए लोगों का फोटो वायरल हुआ था।