(www.arya-tv.com) नई दिल्ली. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चर्चा पूरे देश में हो रही है. बीजेपी नेताओं को भी लग रहा है कि सीएम योगी की इसी स्लोगन से बीजेपी की महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में बमबम होने वाली है. लेकिन, पहले ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी की कुर्सी जाने को लेकर बयान क्या दे दिया खुद ही घिर गए. अखिलेश यादव ने कुंदरकी की सभा में सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है. इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं. जल्द ही उनकी कुर्सी भी जाने वाली है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे.’
अखिलेश यादव की तरह ही दिल्ली के पूर्व मख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बीते लोकसभा चुनाव में जेल से बाहर आने के बाद इसी तरह का बयान दिया था. नतीजा यह हुआ कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. ऐसे में अखिलेश यादव यूपी की 9 विधानसभा सीटें जीतने के लिहाज से सीएम योगी की कुर्सी जाने की बात बोलकर माइंड गेम खेलने का काम किया है, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति हो जाए.
अखिलेश यादव ने क्यों खेला माइंड गेम?
हालंकि, ये अलग बात है कि अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के तमाम कोशिशों के बावजूद सीएम योगी फेविकोल की तरह यूपी के सीएम की कुर्सी पर पिछले 7 सालों से चिपके हुए हैं. अखिलेश यादव के लाख नैरिटिव बनाने के बाद भी सीएम योगी बीजीपी आलाकमान की पहली पसंद बने हुए हैं. योगी के नेतृत्व में यूपी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाला बयान आने के बाद विपक्षी पार्टियों को लगने लगा है कि यह स्लोगन कहीं नुकसान न पहुंचा दे. इसलिए अखिलेश यादव ने अब एक नया नैरिटिव सेट करने का प्रयास किया है.
क्या अखिलेश यूपी में माहौल बनाना चाह रहे हैं?
बीजेपी नेताओं की राय में योगी ने इस स्लोगन के जरिए दरअसल समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और बहुजन समाज पार्टी जैसे दलों की जातिगत राजनीति के झांसे में न फंसने का संदेश दिया है. वे ये जताना चाहते हैं कि हिंदू वोटरों को जातिगत भेदभाव भुला कर बीजेपी के साथ एकजुट रहना चाहिए. वैसे भी लोकसभा के बीते चुनावों में अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ मिल कर बीजेपी को नुकसान पहुंचाया है. इस बार राज्य में हो रहे उपचुनाव योगी की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है. ऐसे में अखिलेश यादव ने माइंड गेम खेलकर राजपूत वोटरों मे बिखराव करने का प्रयास किया है.