गोंडा में नदी में बह गए 3 मासूम:उफनाई नदी में नहाते वक्त डूबे बच्चे, गोताखोर और पुलिस कर रही तीनों की तलाश

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन बच्चे बिसहु नदी का तेज धार में बह गए। वह तीनों दो साइकिलों पर बैठकर घर से निकले थे। दोपहर तक भी जब लोट कर वापस नहीं आए। तब घरवालों को उनकी चिंता हुई। वह लोग तलाश करने निकले तो बच्चों की साइकिलें नदी के किनारे मिली। जिसकी बाद उन लोगों को शक हुआ कि तीनों पानी में नहाने गए होंगे। वहां तेज बहाव में बच्चे डूब गए है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने गोताखोरों को पानी में भेजकर मासूमों की तलाश शुरू करवाई। तीनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

नहाते वक्त हुआ हादसा

मामला रूपईडीह क्षेत्र के गांव पचरुखी मनोहर जोत का है। जहां का निवासी महेश कुमार उर्फ छोटे(12), विक्रांता(12) व आनंद(8) तीनों अपने घर से दो साइकिल पर सवार होकर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास घर से निकले थे। वह नदी में नहाने के लिए गए थे । दोपहर बाद तक भी जब घर नहीं आए तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर से करीब दो किलोमीटर दूर भोला जोत के पास बिसुही नदी के किनारे उनकी साइकिलें खड़ी मिली। वहां पर एक देवी मंदिर भी है । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां मेला भी लगता है। साइकिल देखकर परिजनों लगाया कि बच्चे डूब चुके हैं।

पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

मामले की सूचना खरगूपुर थाने में दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। गोताखोरों को पानी में बच्चों की तलाश करने के लिए भेजा गया। नदी में जलस्तर बढ़ा होने के कारण अभी तक इन बच्चों का कोई अता पता नहीं चल सका है। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी गई। पुलिस ने बताया की नदी में ग्रामीण व पुलिस के जवानों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया चलाया रहा है। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है।