योगी का अयोध्या दौरा / मुख्यमंत्री रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन कर मंदिर निर्माण की तैयारियों की लेंगे जानकारी

UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 जून यानी रविवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। वे यहां करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। इस दौरान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के बाद अयोध्या के विकास कार्यों का जायजा लेंगे। उसके बाद राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टियों के साथ बैठक कर जानकारी लेंगे। इसके बाद लखनऊ वापस जाएंगे।

कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले शनिवार को राम की पैड़ी पर जाकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही नॉन कोविड-19 हॉस्पिटल के बारे में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के साथ वार्ता की है।

कमिश्नर अग्रवाल के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर में अयोध्या पहुंचेंगे। जहां वह पहले रामलला राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे। इसके बाद हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। सीएम का नॉन कोविड अस्पतालों के निरीक्षण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। फिर जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे।वे भाजपा के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कमिश्नर एमपी अग्रवाल के साथ जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ला ने मुख्यमंत्री के संभावित निरीक्षण वाले स्थलों का निरीक्षण किया।