पथ विक्रेताओं को 10 हजार का ऋण मिलेगा : नगर आयुक्त

# ## Lucknow
  • प्रधानमंत्री की स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि से होगी सहायता:डॉ.इन्द्रमणि
  • इस योजना में पथ विक्रेताओं को 10 हजार का ऋण मिलेगा
  • इससे व्यवसाय को बढ़ाने में मिलेगी मदद
  • नगर आयुक्त ने बैठक कर सभी 8 जोनों में हेल्पडेस्क के प्रतिनिधि और मोबाइल नंबर जारी किये
  • पथ विक्रेताओं को अपना आधार कार्ड,बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी

(www.arya-tv.com)कोरोना काल में पथ विक्रेताओं की खराब स्थिति को देखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम. स्वनिधि) योजना के द्वारा 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे कि पथ विक्रेता अपने व्यवसाय को बढ़ा सके। इस योजना को पटरी पर उतारने के लिए  आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक नगर निगम मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अग्रणी बैंक मैनेजर (Bank Of India) विनोद मिश्रा, बैंकर्स में एन.बी.एफ.सी. (नाॅन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनी), एम.एफ.आई. (माइक्रो फाइनेंस इन्स्टीट्यूशन) के प्रतिनिधिगण, परियोजना अधिकारी (डूडा) एवं योजना समिति की जिला समन्वयक श्रीमती निधि वाजपेई, समस्त जोनल अधिकारी, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यगण गोकुल प्रसाद,  पूनम सोनी, अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

बैठक करते नगर आयुक्त डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी व अन्य

बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष माइक्रो क्रेडिट सुविधा प्रदान किए जाने हेतु पीएम स्वनिधि योजना लागू की गयी है जिसमें पथ विक्रेताओं को रु. 10,000 ऋण उपलब्ध कराया जाना है। योजना के कार्यान्वयन के संबंध में समिति द्वारा चर्चा एवं निर्णय उपरांत निम्नलिखित निर्देश दिये गये:

  • नगर निगम लखनऊ तथा डूडा द्वारा समन्वय कर प्रत्येक जोनल कार्यालय में योजना से संबंधित हेल्प डेस्क स्थापित की जायेगी जिसमें नगर निगम तथा डूडा के एक-एक कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। यह हेल्पडेस्क प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक दिनांक 01 जुलाई से प्रारम्भ कर 31 जुलाई, 2020 तक संचालित की जायेगी।

जोनवार हेल्पडेस्क के कर्मचारीगण के नाम व मोबाइल नंबर

  • जोन-1 : राहुल सिंह, मो. 7052152602 व देवी पाल, मो. 9450661433
  • जोन-2 : अजय त्रिपाठी, मो. 9415756722
  • जोन-3 : श्रीमती नीलम सिंह, मो. 7052152608
  • जोन-4 : सतीश सिंह, मो. 9140757320 व आशुतोष गुप्ता, मो. 9919476939
  • जोन-5 : टिंकेश, मो. 7052152609
  • जोन-6: गौरव सिंह, मो. 9415028048
  • जोन-7: कल्याण यादव, मो. 9792229232 व उदय, मो. 7052152595
  • जोन-8: अमित, मो. 7376461802, 8299527308 व आलोक श्रीवास्तव, मो. 9335327461

 हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीकृत पथ विक्रेताओं को योजना की जानकारी प्रदान करने तथा उनके ONLINE फार्म भरवाने का कार्य किया जायेगा। इच्छुक पथ विक्रेताओं द्वारा हेल्पडेस्क के माध्यम से आवेदन भरवाये जाने हेतु निम्नलिखित औपचारिकताएं अपेक्षित है:

  • आवेदक को अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी। बैंक एकाउंट के.वाई.सी. पूर्ण होना अपेक्षित है
  • आवेदक को अपने आधार नंबर से लिंक अपना मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा ताकि फार्म भरते समय यू.आई.डी. आधारित ओ.टी.पी. प्राप्त हो सके। यदि मोबाइल नंबर बदल गया हो तो पहले आधार में किसी आधार सेवा केन्द्र से मोबाइल नंबर अपडेट कराना आवश्यक होगा।
  •  आवेदक को नगर निगम द्वारा जारी पथ विक्रेता पहचान पत्र, पथ विक्रय प्रमाण पत्र लाना होगा तथा उनका नाम पथ विक्रेताओं की पंजीकरण सूची में अंकित होना चाहिए। पंजीकरण सूची में नाम अंकित न होने की स्थिति में नगर पथ विक्रय समिति (टी.वी.सी.) द्वारा निर्गत अनुशंसा पत्र (एल.ओ.आर.-लेटर Of रिकमेेन्डेशन) प्रस्तुत करना होगा।