- प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे, शासन की मंशा तथा प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करे, शासन के कार्यों को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाए : मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे। शासन की मंशा तथा प्राथमिकता के अनुरूप कार्य करे। शासन के कार्यों को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाए। आकांक्षात्मक विकास खण्डों में सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को नियमित जन सुनवाई व संवाद करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री अम्बेडकरनगर में सम्पन्न एक बैठक में विकास कार्यां तथा कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिकतम 24 घण्टे तथा शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 12 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को विद्युत आपूर्ति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन (हर घर जल योजना) के अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा इस योजना के तहत किए गए रोड कटिंग के कार्यों को शत प्रतिशत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सम्बन्धित विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करा दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी पशु सड़क पर घूमता न मिले। पशु आश्रय स्थलों में पशुओं के लिए हरा चारा, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतकर्ता की संतुष्टि को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए। त्रिनेत्र अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जाए। इसे प्रत्येक निकाय एवं ग्राम पंचायत तक पहुंचाया जाए।
उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में जनपद अंबेडकरनगर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने ऑपरेशन कायाकल्प, स्कूल चलो अभियान, निपुण भारत मिशन, वृक्षारोपण अभियान-2024, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लोक निर्माण विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (लखपति दीदी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पंचायती राज विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अन्तर्गत संचालित जल जीवन मिशन (हर घर जल) के कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक डॉ0 हरिओम पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।