UP में आज से शुरू मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना:कोविड में अनाथ हुए बच्चों का 18 साल तक योगी सरकार पालन-पोषण करेगी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को आज यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी सौगात देने जा रहें है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ का लखनऊ में शुरुआत करेंगे। प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था के लिए यह योजना शुरु की जा रही है।

CM योगी करेंगे योजना की शुरुआत
सीएम योगी दोपहर 12 बजे लोकभवन से इस योना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में जिले स्तर पर ऐसे अनाथ बच्चों को लाभ देने के लिए महिला कल्याण विभाग के जरिए बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर आवेदन पत्र भराए जा रहें है। अब तक यूपी में 240 ऐसे बच्चे है जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है, साथ 3810 ऐसे बच्चें भी है जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड से हुई है। लिहाजा कुल 4050 बच्चों की पहचान हुई है, जिन्हे पहले 3 महिने की अग्रिम धनराशी करीब रुपए 12000 प्रति बच्चा दिया जा रहा है।

बालिकाओं की शादी में दिए जाएगें रुपए 101,000
योजना में 18 साल तक बच्चों के पालन-पोषण व पढ़ाई तक की व्यवस्था है। योजना में शामिल होने के लिए परिवार की अधिकतम आय 3 लाख वार्षिक होनी चाहिए। योजना में प्रति बच्चा प्रति माह 4 हजार मिलेगा। 11 साल से 18 साल तक के बच्चों की 12वीं तक की शिक्षा फ्री होगी। इसके साथ ही कक्षा 9 या इससे ऊपर की कक्षा में या व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 साल तक के बच्चों को टैबलेट या लैपटॉप देने की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही शादी योग्य बालिकाओं को शादी के रुपए 101000 (एक लाख एक हजार) दिए जाएंगे।