(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी पर गुरुवार को लखनऊ के सआदतगंज थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। यह आदेश कोर्ट के आदेश पर हुआ। वसीम के ड्राइवर की पत्नी ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई थी।
सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने ली थी कोर्ट की शरण
पीड़िता का आरोप है कि पति पिछले चार साल से वसीम रिजवी की कार चला रहा है। पांच माह पहले पति के किसी काम से बाहर जाने के दौरान वसीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी कई अश्लील फोटो भी खींची। जिसके दम पर ब्लैक मेल कर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। साथ ही पति को अक्सर काम के बहाने दूसरे जिले भेज देता और रात में घर आकर गलत काम करता।
परिजनों व पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देता। पहले परिवार की इज्जत के खातिर चुप रही, लेकिन वसीम की जोर जबरदस्ती बढ़ने पर हिम्मत जुटा कर 11 जून 2021 को पति को पूरी घटना की जानकारी दी। उनके हिम्मत दिलाने पर 22 जून को सआदतगंज थाने पर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर कोर्ट की शरण ली।
13 जुलाई कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया था आदेश
13 जुलाई को एसीजेएम अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने पीड़िता की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आदेश में कहा है कि वसीम पर लगाए गए आरोप गंभीर है। लिहाजा उसके इस तथ्य को बल मिलता है कि धमकी के चलते पीड़िता प्रभावित हुए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करे।
साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
सआदतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के बयान लिए जाएंगे।