शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कुरान को लेकर आपत्तिजनक दिया बयान

Bareilly Zone

बरेली(www.arya-tv.com) शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ गुरुवार देर रात सदर थाने में कुरान को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करने व सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका के विरोध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज कराए मुकदमे में शाहजहांपुर के सदर थाना क्षेत्र के मुहल्ला तारीन जलालनगर निवासी अधिवक्ता हाजी इंतियाज अली ने उन पर गलत बयानबाजी कर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप लगाया है।

लखनऊ पश्चिमी के मुहल्ला कश्मीरी निवासी वसीम रिजवी ने 15 दिन पहले कुरान-ए-पाक की 26 आयतों को निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसको लेकर शाहजहांपुर से लेकर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। मुहल्ला तारीन जलालनगर निवासी अधिवक्ता हाजी इंतियाज अली ने भी अधिवक्ता एजाज हसन खां, अधिवक्ता अजमल हसन खां, अधिवक्ता एनी इरशाद के हस्ताक्षर कराकर सदर थाने में दो दिन पहले वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थी।

प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल सिंह ने उच्चाधिकारियों के मामला संज्ञान में पहुंचाने के बाद गुरुवार देर रात वसीम रिजवी के खिलाफ कुरान का अपमान करने व लोगों को भड़काने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक सदर अशोक पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।