आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया कैंसर जागरूकता दिवस

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गयाI इस अवसर पर कॉलेज में इस वर्ष की थीम “देखभाल के अंतर को बंद करें: हर कोई कैंसर देखभाल तक पहुंच का हकदार है” पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग कम्पटीशन एवं नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लेकर लोगो में जागरूकता फ़ैलाने का प्रयास किया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक में महिलाओ से जुडी सर्वाइकल कैंसर व ब्रेस्ट कैंसर पे महत्त्व डालते हुए लोगो की रूड़ीवाद सोच पर हमला करते हुए डंके की चोट पर जागरुकता फेलाने का काम किया साथ ही साथ अपना पैगाम भी समाज में पहुंचाया। इस बीमारी के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए भविष्य में आर्यकुल कॉलेज की ओर से एचपीवी टीकाकरण अभियान का अयोजन भी कराया जाएगा।

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कैंसर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैI इस बिमारी की वजह से निम्न व मध्यम आय  वाले वर्गीये परिवारो को आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैI हम आपको बता दे की कैंसर, किसी कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है जिसकी वजह से कैंसर की कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं। यही कोशिकाएं बढ़ कर ट्यूमर का रूप ले लेती है। कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है, जिसकी वजह से लगभग 10 मिलियन लोगों की मौत हुई I प्रत्येक वर्ष, लगभग 400,000 बच्चों में कैंसर विकसित होता है। सर्वाइकल कैंसर 23 देशों में सबसे आम है।

कैंसर से जुड़ें कछ आंकड़े पे नजर डाले तो स्तन 2.26 मिलियन मामले, फेफड़े 2.21 मिलियन मामले, बृहदान्त्र और मलाशय 1.93 मिलियन मामले, प्रोस्टेट 1.41 मिलियन मामले, त्वचा गैर-मेलेनोमा 1.20 मिलियन मामले, और पेट के 1.09 मिलियन मामले देखे को मिलेI इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडे, शिक्षा विभाग के प्राचार्य एस.सी.तिवारी और पत्रकारिता विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रेखा सिंह,  के साथ अन्य शिक्षक गण व स्टाफ उपस्तिथ रहे।